Book Summary in Hindi/ Baniye Network Marketing Millionaire By Deepak Bajaj

Book Summary in Hindi/ Baniye Network Marketing Millionaire   

  
https://www.kitabikeedank.in/2023/05/book-summary-in-hindi-baniye-network.html

Netwark marketing बिजनेस कि आधारशिला रखने के 20 सिद्धांत 

1. अटूट विश्वास


इंसान अपने दिमाग में जो भी बना सकता है और जिस पर वह विश्वास करता है वह उसे हासिल कर सकता है।

बिजनेस में सफल होने के लिए आपको दो ताकतों पर विश्वास करना जरूरी है - बाहरी ताकतें और अंदरूनी ताकतें ।
आपको इन पांच बाहरी ताकतों पर पूरी तरीके से और अटूट विश्वास रखना होगा आपकी अपलाइन , आपकी टीम का ट्रेनिंग एवं डेवलपमेंट सिस्टम, आपकी अपनी टीम, आपकी कंपनी और नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री ।

2. सिस्टम को 100% समर्पण


सफलता के पीछे कोई राज नहीं होता, पर सफलता के पीछे एक सिस्टम जरूर होता है।
वास्तव में बिजनेस में अधिकांश लोगों के असफल होने का यही मुख्य कारण है। बिजनेस में लोग अलग-अलग पृष्ठभूमि से आते हैं। और अपने साथ अलग अलग अनुभव सिस्टम सोच एवं काम करने के तरीकों को लेकर आते हैं । फिर वह उसी पुरानी सोच और तरीके से बिजनेस चलाना शुरू करते हैं । और असफलता और निराशा के शिकार हो जाते हैं
इस बिजनेस में पहले आप सिस्टम के लिए काम करें और फिर सिस्टम आपके लिए काम करेगा।

3. यह बिजनेस है, इसमें समय लगेगा


लंबे समय तक चलने वाली कोई भी चीज या कोई अच्छा काम समय लेता है और उसे पूरा करने के लिए पूर्ण आत्मसमर्पण जरूरी है।
किसी भी कार्य में सफलता अचानक से नहीं मिलती । बल्कि यह परिणाम है एक खास लक्ष्य पर केंद्रित निर्णय, सचेत प्रयास एवं विशाल दृढ़ता का ।
आपके सपने तभी साकार होंगे, अगर आप यह साबित करेंगे कि आप उस लायक हैं और यह आप तब साबित कर पाएंगे जब कुछ सालों तक लगातार आप हर दिन सिस्टम के अनुसार काम करेंगे।

4. प्रोग्राम इस बिजनेस की जीवन रेखा है

अगर आप किसी भी मार्केटिंग लीडर से पूछेंगे कि आपने कहां से यह बिजनेस करने के बारे में गंभीरता से सोचा, तो उनमें से अधिकांश किसी एक प्रोग्राम के बारे में कहेंगे कि उस प्रोग्राम ने उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल कर रख दी ।
क्या आप की संख्या प्रोग्राम से प्रोग्राम बढ़ रही है? क्या इस प्रोग्राम में पिछले प्रोग्राम से आपके ज्यादा लोग आए थे?
यह एक पैमाना है और यह एक सटीक मापदंड है । इस बिजनेस में इस एक चीज को आप को सबसे ज्यादा गंभीरता से लेना चाहिए  - प्रोग्राम में आपकी टीम के नंबर

5. बिजनेस की नाड़ी संख्याएं (नंबर) और अनुपात

जिस चीज की मॉनिटरिंग की जाती है, वह सुधर जाती है
आपके बिजनेस के मुख्य नंबर क्या है?
✔️ आपकी प्रोस्पेक्ट लिस्ट में कितने नाम है ?
✔️ हर सप्ताह आप अपनी प्रोस्पेक्ट लिस्ट में कितने नए नाम जोड़ रहे हैं ?
✔️ हर सप्ताह कितने नए प्रोस्पेक्ट आपके बिजनेस प्रेजेंटेशन में आते हैं ?
✔️ आपकी टीम में प्रति सप्ताह कितनी होम मीटिंग हो रही हैं?
✔️ इस महीने के लिए आपने कितने नए रैंक अचीवर्स प्लान किए हैं ?
✔️ इस महीने आपकी टीम में कितनी प्रोडक्ट ट्रेनिंग वर्कशॉप हो रही है, और कितने लोग उसमें शामिल हो रहे हैं ?
✔️ आपकी टीम में कितने लोगों को लगातार साप्ताहिक आय मिल रही है ?
✔️ आपकी टीम में कितने लोग फुल टाइमर हैं और आप कितने लोगों को इस माह में फुल टाइमर बनाने की सोच रहे हैं?
✔️ आपकी टीम में कितने डिस्ट्रीब्यूटर हर दिन प्लान दिखाते हैं ?
अपने अनुपातों को समझो, अपने अनुपातों के अनुसार काम करो, और अपने अनुपातों को सुधारो।

6. अपलाइन आपका सबसे अच्छा दोस्त है


इस बिजनेस का सबसे बड़ा खजाना वह पैसा नहीं है जो आप कमा रहे पर वह दोस्त है जो आपके साथ हमेशा खड़े रहते हैं और जो आपको हर बार गिरने पर उठाते हैं।
जब तक आप को स्वयं पर विश्वास नहीं है, तब तक अपने अपलाइन के विश्वास के साथ आगे बढ़े।

7. परामर्श की शक्ति

परामर्श मेंटोरशिप असाधारण सफलता की कुंजी है।
एक परामर्शदाता आपको कई तरीकों से मदद करता है जैसे
✔️ आपके प्रश्नों एवं शंका का जवाब देना।
✔️ आपका लक्ष्य निर्धारित करवाने में मदद करना ।
✔️ इस बारे में सलाह देना कि किस प्रकार काम किया जा सकता है और विपरीत परिस्थितियों से कैसे लड़ा जा सकता है।
✔️ वह आपको भावनात्मक सहयोग एवं सलाह देता है।
✔️ वह आपके साथ एक दोस्त एवं शुभचिंतक की तरह खड़ा रहता है।
✔️ वह आपके अंदर ज्यादा से ज्यादा हासिल करने के लिए प्रेरित करता है ।
हर महान अचीवर एक महान गुरु से प्रेरित होता है।

Read More:  Book Summary in Hindi / 24 घंटे में बदलें जिंदगी

8. स्वामित्व एवं निपुणता


जो लोग अपने जीवन पर अपना स्वामित्व रखते हैं, उनके सफल होने की संभावना ज्यादा होती है ।
आप अपने business का स्वामित्व सही मायने में तब लेते हैं जब आप उनकी सफलता असफलता के लिए दूसरों को दोषी ठहराना बंद कर देते 
हैं ।
जिन लोगो अपने business में पूरी तरह से स्वामित्व स्थापित किया उनके ये लक्षण होते हैं ।
✔️ आप अपना प्रजेंटेशन ख़ुद दिखाते हो .
✔️ आप स्वयं meeting या फ़ालोअप करते हों । बिना किसी की मदद के  business क्लोज़ करते हो .
✔️ आपका कैलेंडर appointment से भरे हों .
✔️ आप अपनी सफलता एवं असफलता की ज़िम्मेदारी स्वयं लेते हो .
✔️ आप वो सब करते हों जो business के लिए ज़रूरी है .
✔️ आप अपनी team एवं मेहमानों के साथ meeting में समय से पहुँचते हों .
✔️ आप समस्याओं से भागते न हो.
✔️ निराशा या अस्वीकृत से भागते न हो .
✔️ आप अपने आपलाइन को नियमित रूप से call करते हो उन से समाधान एवं सलाह लेते हो .
✔️ कार्यक्रमों के आयोजन में योगदान देते हो .
✔️ आप अपने लक्ष्य लिख कर रखे हों .

आपका business आपका अपना  है ना कि आपके up line या down line का
भगवान आपको एक बड़ी team तभी देंगे जब आप उसके लिए तैयार होंगे

तीन प्रकार के up line कभी न  बने

  1. पोस्टमैन up line  _  जो ग्रुपों में संदेस फॉरवर्ड करते रहते हैं या सिर्फ़ सूचना देते रहते हैं ।
  2. चीयर लीडर अपलाइन -  ये ताली बजाने के विशेषज्ञ होते हैं ।इनका काम सोसल मीडिया पर मोटिवेशनल message forward करना और ताली बजाना ।
  3. रिश्तेदार आपलाइन -   ये रिश्तेदार की तरह सिर्फ़ प्रोग्राम में दिखाई देते हैं ।

आपकी team आपकी कॉपी होगी अपने आप को कॉपी करने लायक बनाए ।

निपुण बनाने का एक ही तरीक़ा है उन गतिविधियों को बार बार करना दोहराना हर कोशल की जननी है ।

9. समय प्रबंधन - आप को जिताने वाली शक्ति 

हम सबके पास 24 घंटे होते हैं , और हमारी सफलता इस बात पर निर्भर करती है हम 24 घंटों को कैसे इस्तेमाल करते हैं । हमेशा यह याद रखें कि हमने यह business क्यों शुरू किया था ।

समय बर्बाद करने वाली गतिविधियां

✔️ social media WhatsApp में ही व्यस्त रहना
✔️ बार बार शिकायत करने वालों के व्यर्थ के मुद्दे सुलझाते रहना 
✔️ दूसरो के लिए वो काम करते हैं जो उन्हें ख़ुद करना चाहिए । उन्हें अपने पैरों पर खड़ा करे किसी के आश्रित ना बनने दें ।
✔️ अन्य इन कंपनियों के बारे में बहस करते रहना ।
✔️ क्रास लाइन से बहुत ज़्यादा मिलना ।
✔️ उन्हीं लोगों को plan दिखाना जिन्हें आपने दो चार  बार plan दिखा चुके हैं ।
✔️ ऐसे कई मुद्दों में बिना मतलब के व्यस्त रहना जिसका business से कोई मतलब नहीं है ।

इस business की सबसे मुश्किल बात है कि आप जो करने के लिए आए हैं उसी पर ध्यान देना ।

अपने 24 घंटे को फलीभूत करने के लिए निम्न बातों को हमेशा दिमाग़ में रखें :


✔️ social media के लिए अपना समय नियत् करके रखें और उसका पालन करे ।
✔️ अपने calendar को appointment से भर दीजिए ।
✔️ अपने business को गति दें और इतना काम तैयार करके रखें कि आपको एक ही समय में दो लोग मदद के लिए कॉल करे 
✔️ पूरे दिन के लिए अपने दो प्रमुख कामों को याद रखें । ज़्यादा से ज़्यादा call करें और ज़्यादा से ज़्यादा प्रजेंटेशन दिखाए ।


10 - दैनिक विकल्प सफलता के अनदेखे पहलू


आपकी जिंदगी में आप जो कुछ भी है उसकी वजह है वह सभी विकल्प जो अपने चुने हैं अगर आपको अलग परिणाम चाहिए तो फिर अलग विकल्प चुनना शुरू कर दीजिए |

  1. आप निर्धारित करेंआप क्या पाना चाहते हैं (आपके लक्ष्य)
  2. अपने इन लक्ष्य को पाने के लिए दैनिक कार्य परिभाषित करें
  3. हर रोज यह गतिविधि करें

लोग अपने महीनो एवं सालों का प्लान करते हैं , पर विजेता अपने दोनों की भी योजना बनाते हैं |

अपने हर दिन के काम पर ध्यान केंद्रित करें

एक सफल योद्धा एक औसत आदमी ही होता है, जिसका फोकस लेजर जैसा होता है |

हर दिन एक प्रतिशत का सुधार,तीन महीनो में हमें पूर्णतः एक अलग व्यक्ति बना देगा | इससे साढे तीन महीनो में 100 फीसदी सुधार होगा |

11 SURGE की शक्ति का इस्तेमाल करें

SURGE सर्ज की ताकत इन पांच शक्तियों के एक साथ जुड़ने से आती है:

  1. आपके बोले हुए शब्दों  (Spoken Words)
  2. एकता    (Unity)
  3. सही संगत  (Right Association)
  4. लिखित लक्ष्य (Goals Written)
  5. बड़ी उम्मीदें  (Expectations Big)
 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.